मोदी सरकार पर जमकर बरसे भाजपा के 'शत्रु'

मोदी सरकार पर जमकर बरसे भाजपा के 'शत्रु'
Share:

भाजपा के खिलाफ अपनी तीखी बोली और विरोधाभाषी शब्दों के कारण पार्टी के 'शत्रु' कहे जाने वाले अभिनेता और संसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर वार किया है. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार और इसकी संगठनात्मक व्यवस्था को 'एक आदमी की सेना' और 'दो आदमी का शो' करार दिया है . लोकसभा सांसद सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने 'दिल की बात' बताते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'किसी और ने 'मन की बात' पेटेंट करा रखी है. आजकल ऐसा माहौल है कि या तो आप एक शख्स का समर्थन करें या देशद्रोही कहलाने के लिए तैयार रहें.'

​ पीएम मोदी के चर्चित नारे 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा' पर कटाक्ष करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'आजकल हो ये रहा है कि 'ना जियूंगा, ना जीने दूंगा.' एक किताब के विमोचन पर पहुंचे सिन्हा ने मोदी सरकार के मौजूदा मंत्रियों का मजाक बनाते हुए कहा कि, 'उनमें से 90 फीसदी को कोई नहीं जानता. उन्हें भीड़ में कोई नहीं पहचानेगा. वे खुशामदीदों की टोली हैं. वे वहां कुछ बनाने के लिए नहीं हैं, बस बने रहने की कोशिश में लगे हैं.'

नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर बोलने के बाद आलोचनाओं का शिकार हुए सिन्हा ने कहा कि, 'यदि एक वकील वित्त मंत्री बन सकता है, एक टीवी अदाकारा मानव संसाधन विकास मंत्री बन सकती है और एक चाय वाला.....फिर मैं इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोल सकता?'

 

इंदौर: एमवाय हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग

एडिशनल एसपी ने किया महिला कांस्टेबल का यौन उत्पीड़न

इंजीनियर बनता था एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -