अगर रोज़ शेविंग करने से भी आपका चेहरा नहीं खिलता तो जरूरत है सुधर की

अगर रोज़ शेविंग करने से भी आपका चेहरा नहीं खिलता तो जरूरत है सुधर की
Share:

औरतों की तरह मर्द भी अच्छा दिखना चाहते है. आजकल वो भी पार्लर जाते हैं तोर खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरीके ढूंढते हैं. वैसे देखा जाए तो पुरुषों के चेहरे का आकर्षण होता है चेहरे की दाढ़ी और मूंछें. लेकिन अगर उन्हीं सही तरीके से रखा जाए तो. नहीं तो ऐसे में आपका लुक और भी भद्दा दिखाई दे सकता है. तो आज हम लड़कों के लिए कुछ शेविंग टिप्स लेकर आये हैं जिससे वो भी अपने लुक और भी सुंदर बना सकते हैं. 

यह ध्यान रखें कि चेहरे के अच्छे निखार के लिए किसी भी तरह शेविंग कर लेना काफी नहीं है. सही तरीके से शेविंग करना भी उतना ही जरूरी है. चेहरे पर जलन, दरार, त्वचा का कठोर या काला पड़ना यह दिखाता है कि आपको अपने शेविंग के तरीके में सुधार करने की जरूरत है. यहां तक कि गलत रेजर का चुनाव, रेजर बर्न या लगातार इचिंग से त्वचा में संक्रमण होने की आशंका भी बनी रहती है.

1. शेव करने से पहले फेस को स्क्रब कर लें.

2. शेविंग क्रीम, जेल और रेजर खरीदते समय उनकी गुणवत्ता का अवश्य ध्यान रखें. यहां प्रोडक्ट का महंगा होना जरूरी नहीं है. ऐसा प्रोडक्ट उपयोग में लाएं जो आपकी त्वचा को सूट करे.

3. अगर आप शेविंग जेल ,फोम या सीरम इस्तेमाल कर रहे तो शेव करने के बाद चेहरा ठन्डे पानी से धो लें या कपडे से हलके हाथ से थपथपा ले.

4. शेव के बाद चेहरे पर मॉइश्चुराइजर क्रीम लगाएं. रेजर करने से चेहरे की त्वचा में रूखापन आ जाता है. मॉइस्चुराइजर क्रीम चेहरे में नमी देती है.

5. शेविंग के बाद त्वचा धूप और हवा के सीधे संपर्क में आ जाती है. जिससे त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है. बाहर निकलने के कुछ देर पहले सन्स्क्रीन लोशन जरूर लगाएं.

गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो जान लें इससे बचने के का नया तरीका

घर के ये नुस्खे गायब करेंगे आपके चेहरे से दाग धब्बे

अब आसानी से और जल्दी ही बनेंगे आपके बाल, अपनाएं ये स्टाइल्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -