नई दिल्ली : सेल्फी प्रेमियो के लिए एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हाँ दिल्ली के एम्स अस्पताल से सोशल नेटवर्किंग से जुड़े कुछ चौकाने वाले मामले सामने आए है. यहाँ एक 19 साल की लड़की सोशल साइट पर अपलोड सेल्फी फोटो पर मिले नाक पर कमेंट को लेकर एम्स अस्पताल पहुच गई.
वही इस मुद्दे पर एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रोफेसर ने बताया कि सेल्फी एडिक्शन के दो रोचक मामले अस्पताल में आए हैं. एक युवती ने अपनी सेल्फी लेकर फोटो सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किया. इसके बाद उसके किसी दोस्त ने कमेंट किया कि नाक टेढ़ी है. इस कमेंट का उस पर ऐसा असर हुआ कि उसे बार-बार सेल्फी लेने की आदत पड़ गई.
वही इस डॉक्टर ने कहाँ कि कि एक अन्य युवती भी सेल्फी एडिक्शन से पीड़ित होकर इलाज के लिए आई थी. अकसर देखा जाता है कि युवाओं में सेल्फी का बहुत क्रेज है. सेल्फी के कारण कई लोग अपनी जान तक भी गवा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों में सेल्फी का भूत सवार है
रूम में नौकर के साथ बहु मनाती थी रंगरलियां, अचानक आ गई सास फिर हुआ ऐसा
श्मशान के अंदर सेक्स कर रहे थे लड़का-लड़की और अचानक पंहुच गई शवयात्रा, फिर हुआ ऐसा
मामी को हुआ जवान भांजे से इश्क ,फिर हर रात बंद कमरे में होता था सबकुछ
26 साल की लेडीज डॅाक्टर 16 साल के लड़के के साथ बुझाती आ रही हवस की प्यास, पढ़कर हैरान रह जाओगे