नहीं समझे, चलिए हम समझते है। दरअसल एक महिला कर चला रही थी और उसने कार चलाते हुए एक कैब और एक स्कूटर को टक्कर मार दी। कैब ड्राइवर और स्कूटर चलाने वाले का दावा है की महिला अपने साथ बैठी हुई महिला को किस कर रही थी जिसकी वजह से उसने यह एक्सीडेंट किए है। लेकिन वहीँ महिला का कहना है की उसकी आँखों में कचरा चला गया थे जिसे उसकी महिला साथी निकाल रही थी जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो गया। महिला के खिलाफ तेज गाडी चलाने का केस दर्ज किया गया है।
वह महिला एक प्राइवेट कंपनी में बेंगलुरु में कार्य करती है। इन महिलाओ के पुलिस ने अल्कोहल टेस्ट भी करवाए है जोकि नेगेटिव पाए गए है। कैब ड्राइवर का कहना है की जब महिला ने मेरी कैब को टक्कर मारी तब मैने कैब से उतरकर देखा लेकिन मेरी कैब को कोई नुक्सान नहीं हुआ था। लेकिन कार से कोई बहार नहीं आया और ना ही कोई माफ़ी मांगी गयी।
वही स्कूटर चलाने वाले का कहना है की महिला एक दूसरे को किस कर रही थी जिसकी वजह से टक्कर हो गयी। महिला का कहना है की मैं धीरे गाड़ी चला रहे थी ये लोग बीच में स्पीड से आ गए जिससे टक्कर हो गयी। फिलहाल पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है।
सभी सुविधाए है लेकिन फिर भी खाली है यह शहर