मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इन्द्राणी मुखर्जी की अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हे जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपनी ही बेटी शीना की हत्या करने के जुर्म में भायखला जेल में सजा काट रही इन्द्राणी का ब्लड प्रेशर लेवल अचानक लो हो गया, जिसके बाद आज उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
GST कॉउन्सिल की 30वीं बैठक संपन्न, केरल को अतिरिक्त सहायता देने पर हुई चर्चा
जे जे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय सुरसे ने इन्द्राणी की हालत की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले पांच दिनों में यह दूसरी बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इससे पहले सोमवार को उन्हें तेज़ सिरदर्द और बेचैनी के कारण अस्पताल लाया गया था. डॉ सुरसे ने बताया कि आज उन्हें दोपहर में अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें मेडिसिन ओपोडी यूनिट में ले जाया गया, इसके बाद उन्हें आगे के उपचार के लिए अस्पताल की कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती किया गया है.
भारतीय कोर्ट के पहले न्यायाधीश थे एस.एच कापड़िया
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अप्रैल में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, चिकितीय जाँच में पता चला था कि उन्होंने अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थों का सेवन किया है, जिस कारण उनका स्वस्थ्य बिगड़ गया है. आपको बता दें कि 46 वर्षीय इन्द्राणी मुखर्जी पर अप्रैल 2012 में कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपनी ही 24 वर्षीय बेटी का क़त्ल करने का आरोप है.
खबरें और भी:-
भारतीय कोर्ट के पहले न्यायाधीश थे एस.एच कापड़ियाइस तरह अपने बैंक और डिजिटल मोबाइल वॉलेट से हटाए आधार
अपनी सीमा से पार हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमते, आज का भाव चढ़ा आसमान पर