जानिए इस हफ्ते के त्यौहार और व्रत

जानिए इस हफ्ते के त्यौहार और व्रत
Share:

आप सभी को बता दें कि इस सप्ताह शीतला सप्तमी 27 मार्च को है ऐसे में संतान अष्टमी, शीतलाष्टमी 28 मार्च को मनाई जाने वाली है. ऐसे में इस सप्ताह 31 मार्च को पापमोचनी एकादशी व्रत भी है और 1 अप्रैल से पंचक शुरू हो रहे हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस हफ्ते के व्रत और त्यौहार जो आपके लिए जानना जरुरी है. इस हफ्ते के व्रत और त्यौहार की लिस्ट आज हमने बना ली है और आपके लिए लेकर आए हैं. आइए जानते हैं.
इस हफ्ते की व्रत और त्योहारों की लिस्ट -

26 मार्च (मंगलवार) : वृद्ध अंगारक पर्व. एकनाथ षष्ठी..

27 मार्च (बुधवार) : सलाठों सप्तमी. शीतला पूजन. शीतला सप्तमी..

28 मार्च (गुरुवार) : संतान अष्टमी. कालाष्टमी व्रत. आठो का मेला. शीतलाष्टमी..

29 मार्च (शुक्रवार) : चैत्र कृष्ण नवमी रात्रि 12 बज कर 48 मिनट तक उपरांत दशमी. 

30 मार्च (शनिवार) : भद्रा मध्याह्न 2 बज कर 3 मिनट से रात्रि 3 बज कर 23 मिनट तक.

31 मार्च (रविवार) : पापमोचनी एकादशी व्रत.

1 अप्रैल (सोमवार) : पंचक प्रारंभ प्रात: 8 बज कर 31 मिनट से. तिसुआ सोमवार व्रत.

आप सभी को बता दें कि कल यानी 27 मार्च को शीतला सप्तमी है जो एक मुख्य त्यौहार है और इस दिन माता शीतला की पूजा करते हैं जिन्हे ठंडा यानी बासी भोजन चढ़ाया जाता है. इससे माता खुश हो जाती है और अपने भक्तों की मनोकामना को पूरा कर देती हैं. वहीं इस दिन सलाठों सप्तमी और शीतला पूजन भी हो जो बहुत ख़ास माना जाता है.

कल है शीतला सप्तमी, भूलकर भी ना खाए ताजा भोजन

शीतला सप्तमी पर माता को लगाए ठंडी चीज़ों का भोग

रविवार के दिन जरूर करें सूर्य भगवान का यह पाठ, बन जाएंगे सारे काम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -