सुशांत सिंह राजपूत केस में इस समय सीबीआई जांच में लगी हुई है. दिन पर दिन जांच में तेजी हो रही है और इसी के कारण नए नए खुलासे हो रहे हैं. इस समय एक्टर के फैंस को उस दिन का इंतजार है जब सुशांत को न्याय मिलेगा और उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. वैसे अब तक हुई जांच के बीच स्टार्स, सुशांत के परिवार और फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
I admire and salute the resoluteness and perseverance of all Sushant https://t.co/ROXHZXgEWl the midst of so much confusion and pessimism they have held on to their voices for justice.They have been unfettered and undettered.i'vent seen so much love for any1.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 31, 2020
अब खबरें यह सामने आईं हैं कि सीबीआई जब मामले की पूछताछ कर रही है तो सुशांत के आरोपियों के स्टेटमेंट काफी बदल रहे हैं. जी हाँ, कई ऐसे लोग जो आरोपी बताए जा रहे हैं वह अपने बयानों को बदल रहे हैं. अब इस बात को जानने के बाद शेखर सुमन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा ''पिठानी लगातार अपना बयान बदल रहा है क्योंकि वो अभी तक ठीक से पिटा नहीं. कस्टोडियस इंटेरोगेशन सबसे जरुरी है नहीं तो शिंदे के कहने पर ये सब सेंदी लगाते जाएंगे.'' जी दरअसल शेखर हमेशा से सुशांत को न्याय दिलवाने में लगे हुए हैं.
Pithani is constantly changing his statements bcoz wo abhi tak sahi se Pithanahi.A custodial interrogation is abs.necessary otherwise Shinde ke kehne par ye sab shendi lagate jaayenge.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 31, 2020
बीते दिनों ही उन्होंने सुशांत के फैंस की हिम्मत की तारीफ करते हुए भी एक ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ''सभी सुशांत के वॉरियर्स की निस्संदेहता और दृढ़ता की प्रशंसा को सलाम करते हैं. इतने भ्रम और निराशावाद के बीच उन्होंने न्याय के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की है. वे अनफ़िट और अनटाइड किए गए हैं. मैंने इतना प्यार किसी और के लिए नहीं देखा.'' वैसे अब इस समय रिया के माता-पिता से सीबीआई पूछताछ करने में लगी हुई है.
भारत में कोरोना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अगस्त में मिले लगभग 20 लाख नए संक्रमित केस
राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला पदभार, 2024 के बाद तक रहेंगे पद पर
प्रायोरिटी प्लान पर विवाद, TRAI ने वोडाफोन आइडिया को दी 4 सितम्बर तक की मोहलत