अपने बोल्ड अवतार के कारण आए दिन चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा बहुत समय से किसी फिल्म या सांग में काम नहीं कर रहीं थीं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपना एक सिंगल सॉन्ग 'Tanu Tanu' (विडियो सहित) लॉन्च किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इस मौके पर शर्लिन ने #MeToo अभियान को लेकर अपने विचार रखते हुए कहा कि 'शुरुआत में उन्हें इस तरह की बातों का सामना खूब करना पड़ा था, लोग उन्हें डिनर के बहाने काम-वासना (Lust) के लिए बुलाते थे. उन्होंने कहा, 'एक ऐक्टर हमेशा एक अच्छी कहानी, फिल्म और किरदार का इंतजार करता रहता हैं. मैंने भी यही किया, जब लंबे इंतजार के बाद कोई अच्छा रोल नहीं मिला तो मैंने तय किया कि अब खुद ही निर्माता बना जाए, अब हम सिंगल्स बनाएंगे और आगे फिल्म बनाने की भी तैयारी है.'
वहीं आगे #MeToo अभियान के बारे में उन्होंने कहा, 'शुरुआत में जब मैं निर्माताओं को काम के लिए अप्रोच करती थी, अपना परिचय देती थी तो वह मुझे डिनर पर बुलाते थे. मैं कहती थी कि मेरा डिनर तो घर में हो गया, अब आपके ऑफिस में क्या डिनर करना. धीरे-धीरे पता चला कि बॉलिवुड में डिनर पर बुलाने का एक दूसरा मतलब भी होता है. बाद में मैंने निश्चय किया कि मैं सिर्फ ऐसे फिल्म मेकर्स से मिलूंगी, जो समझदार हैं, वह काम और टैलंट को तवज्जो देते हैं.'
आप सभी को बता दें कि बॉलिवुड में डिनर का मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा, 'आमतौर पर डिनर का मतलब फूड होता है, लेकिन जिनकी नियत साफ नहीं होती है, वह डिनर को लस्ट (काम-वासना) के साथ जोड़ देते हैं... ऐसा करना नहीं चाहिए इन लोगों को, हम अलग-अलग शहरों से सपने लेकर आते हैं और यहां लोग गलत रास्ता दिखाते हैं. अब मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहती, कोई एक तो था नहीं, कई लोग थे, जो इसी तरह डिनर का झांसा देकर बुलाते थे. वैसे भी उनके बारे में बात करके, फालतू में उन्हें क्यों पब्लिसिटी दी जाए.'
'खतरों के खिलाडी 9' के होस्ट और कंटेस्टेंट की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
टीवी से बॉलीवुड में डेब्यू के बाद अंकिता ने दिया फैंस के लिए इमोशनल मैसेज
साल 2016 में किए ट्वीट के लिए पीएम मोदी से अब कपिल ने मांगी माफ़ी