चौथे नंबर की बल्लेबाजी को लेकर कुछ ऐसा बोले धवन

चौथे नंबर की बल्लेबाजी को लेकर कुछ ऐसा बोले धवन
Share:

नई दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार कहा कि विश्व कप टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर कोई बहस नहीं है और इस पर कप्तान तथा कोच फैसला करेंगे। इस क्रम पर बल्लेबाजी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम के पास हालांकि अन्य विकल्प भी हैं।

'क्रिकेट के भगवान' की 'सचिन चौबीसा', जुड़ी है तेंदुलकर के जीवन की इतनी ख़ास बातें

एक कार्यक्रम के दौरान बोले धवन 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धवन ने कहा, ‘‘अब कोई बहस की बात नहीं है। अब विजय शंकर है। लोकेश राहुल भी है। इस क्रम पर खेलने के लिए वे हैं। कप्तान और कोच जो सोचेंगे हम उसके अनुसार चलेंगे। यहां एक समारोह में कंपनी ने  ने धवन को अपना ब्रांड दूत बनाया। धवन 30 मई से ब्रिटेन में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप : पुनिया ने स्वर्ण तो राणा ने जीता रजत पदक

जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड में 2013 और 2017 में हुई चैंपियन्स ट्राफी की टीम के सदस्य रहे धवन ने कहा कि टीम के अधिकांश सदस्य इंग्लैंड में खेले हैं और यह टीम के लिए फायदे की स्थिति होगी। बता दें सब से कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है जिसमें कई देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।  

जूनियर गर्ल्स फुटबाल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हिमाचल और ओडिशा की एंट्री

पंत की तारीफ में इस विदेशी दिग्गज ने कहा कुछ ऐसा

हेप्टाथलॉन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -