टीवी से जुड़ना मेरे करियर के लिए लकी साबित हुआ - शिल्पा शेट्टी

टीवी से जुड़ना मेरे करियर के लिए लकी साबित हुआ - शिल्पा शेट्टी
Share:

बॉलीवुड की खास अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक अपनी एक खास पहचान बनाई है. छोटे परदे पर कई रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी शिल्पा शेट्टी का मानना है कि टीवी उनके लिए हमेशा लकी रहा है और उसने उनके करियर में बहुत बड़ा योगदान दिया है. मुंबई में ही एक नए शो के लॉन्चिंग के दौरान शिल्पा ने कहा कि, 'छोटे परदे से उनका रिश्ता काफ़ी पुराना रहा है.'

शिल्पा मानती है कि टीवी शोज से जुड़ने का अवसर उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुआ है. सबसे पहले शिल्पा शेट्टी ने साल 2008 में टीवी शो 'बिग बॉस' को होस्ट किया था. वो 'नच बलिये' और 'झलक दिखलाजा' की जज भी रह चुकी हैं. और इन दिनों शिल्पा 'सुपर डांसर' शो की जज हैं.

टीवी शो को लेकर शिल्पा का कहना है कि, 'टीवी मेरे लिए हमेशा से लकी रहा है. आपने देखा होगा मेरे करियर में जब भी उछाल आया है वह टीवी के कारण ही आया है. जब राज कुंद्रा ने मुझे एक नए टीवी शो के कांसेप्ट के बारे में बताया तो मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गये कि कैसे महाभारत और रामायण देखने के लिए ही हमें सिर्फ रविवार को ही टीवी देखने को मिलता था. अब ज़माना बदल गया है. इसलिए हमने सोचा क्यों न इसे फेमिली टाइम में बदलकर पूरे परिवार के लिए एक साथ कर दिया जाए.'

वैसे अब जल्द ही शिल्पा अपने लाइव गेम शो 'आंटी बोली लगाओ बोली: सबसे कम सबसे अनोखी' को छोटे परदे पर लाने वाली है. यह शो खुद शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने मिलकर ही तैयार किया है. वैसे 30 सितम्बर से शिल्पा का एक और डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ का सीजन 2 भी शुरू होने जा रहा है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

तो रणवीर-दीपिका ने रचा ली सगाई?

'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी अचानक कहा गायब हो गयी थी...

अपनी हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम पर छाई है गोपी बहु

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -