नई दिल्ली : जल्द ही बाॅलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर साफ-सफाई का प्रचार प्रसार करते हुए नज़र आऐंगी। शिल्पा शेट्टी लोगों से अपील करेंगी कि वे सड़कों पर गंदगी न करें। शिल्पा शेट्टी गंदगी न फैलाने को लेकर संदेश प्रसारित करेंगी। स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े शिल्पा शेट्टी के चित्रों से युक्त प्रचार प्रसार पोस्टर्स देशभर में दिखाई देंगे। दरअसल मोदी सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस मामले में यह बात सामने आई है कि स्वच्छ भारत अभियान को लोकप्रिय बनाने और लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण हस्तियों को आगे लाया जा रहा है जिनके माध्यम से लोगों में साफ सफाई की आदत को विकसित किया जा सके।
शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव व स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक प्रवीण प्रकाश द्वारा कहा गया कि वे लोकप्रिय हस्तियों की सहायता से स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना था कि परेशानियां शहरी क्षेत्र में अधिक हैं
यहां पर दुकानदार ही सड़क पर कचरा फैंकते हैं और वेंडर्स भी कचरा फैलाते हैं। माना जा रहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए मुहिम या प्रचार अभियान में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान से अभिनेता सलमान खान, अमिताभ बच्चन, गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, भारत रत्न सचिन तेंडुलकर आदि जुड़ चुके हैं।
जहां Toilet न हो वहां निकाह न पढ़ें मौलवी
सफाई के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला सरपंच का पीएम मोदी गुजरात में करेंगे सम्मान