मुंबई: मंगलवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को "धोखेबाजों की सरकार" बताया। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि ये सरकार शीघ्र ही गिर जाएगी। उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के पश्चात् आदित्य ठाकरे आउटरीच समारोह में सतारा जिले के पाटन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, "महाराष्ट्र में 20 जून से विश्वासघात सामने आ रहा है। यह धोखेबाजों की सरकार है, यह एक अनधिकृत, असंवैधानिक सरकार है तथा यह गिर जाएगी।" उन्होंने शिंदे गुट के इस दावे का उपहास किया कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह ने 33 देशों में सुर्खियां बटोरीं। पूर्व मंत्री ने कहा, "क्रांति एवं विद्रोह करने के लिए साहस चाहिए, मगर इन व्यक्तियों के पास वह नहीं है।" सीएम रहते हुए अपने पिता की रीढ़ की सर्जरी का जिक्र करते हुए आदित्य ने कहा, "उनकी सर्जरी की वजह से, देश में लोगों को पता चला कि राजनेताओं की भी रीढ़ होती है। बता दें कि इससे पहले भी आदित्य ठाकरे, शिंदे सरकार को "धोखेबाजों की सरकार" बता चुके हैं।
वही एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 26 बागी विधायकों के साथ विद्रोह कर दिया था, तत्पश्चात, विधायकों की संख्या बढ़कर लगभग 40 पहुंच गई और भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली। इस सरकार में शिंदे मुख्यमंत्री एवं देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में शिवसेना के लगभग एक दर्जन सांसद शिंदे गुट में सम्मिलित हो गए हैं। अब उद्धव एवं शिंदे गुट की लड़ाई पार्टी पर आ गई है, दोनों गुटों ने इसको लेकर चुनाव आयोग में दावा किया है, हालांकि ये मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी पेंडिंग है।
हरियाणा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई
'नेहरू की मूर्खता से चीन के पास गया तिब्बत और ताइवान..', स्वामी के निशाने पर इस बार 'अटल' भी
फडणवीस से असलम शेख की मुलाकात पर लोगों ने उठाए सवाल, अब नाना पटोले दी ये सफाई