मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर महायुति में खींचतान चल रही है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपनी पहली मांग रखते हुए गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मांगी है। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि गृह विभाग आमतौर पर उपमुख्यमंत्री के पास होता है, और यह शिवसेना को मिलना चाहिए। उन्होंने शिंदे के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मराठा आरक्षण आंदोलन में शिंदे ने अहम भूमिका निभाई और मराठवाड़ा में उनकी रैलियों ने जनता का समर्थन बढ़ाया।
हालांकि, एकनाथ शिंदे के दिल्ली से सतारा अपने गांव जाने के बाद अटकलें तेज हो गईं कि बीजेपी और शिवसेना के बीच गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को लेकर असहमति है। सूत्रों के अनुसार, शिंदे ने मुख्यमंत्री पद बीजेपी को देने की शर्त पर उपमुख्यमंत्री पद और गृह मंत्रालय की मांग की है। पिछली सरकार में यह जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस के पास थी, जो उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री दोनों थे। शिवसेना ने साफ किया कि शिंदे नाराज नहीं हैं बल्कि स्वास्थ्य कारणों से अपने गांव गए हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि सरकार गठन को लेकर अंतिम निर्णय के लिए शनिवार को बैठक संभावित है। शिवसेना के उदय सामंत ने बताया कि सभी विधायकों ने शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनने का सुझाव दिया है, क्योंकि उनकी योजनाओं से जनता को बड़ा लाभ हुआ है।
बीजेपी और एनसीपी पहले ही मुख्यमंत्री पद पर सहमति जता चुकी हैं। अब शिवसेना और शिंदे की स्थिति के कारण सरकार गठन में देरी हो रही है। संभावित शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 2 दिसंबर बताई जा रही है, जबकि बीजेपी नेता इसे 5 दिसंबर मान रहे हैं। नई सरकार के स्वरूप को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।