नई दिल्ली. सलमान खान अभिनीत जानेमन फिल्म के डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने खुद को मुसीबत में डाल लिया है, कुंदर ने ट्विटर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ट्वीट किया है. बाद में इस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया था किन्तु अब उन पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. जब एफआईआर की बात आई तो शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर ही माफ़ी मांग ली थी, कुंदर के खिलाफ एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई है.
शिरीष ने ट्वीट किया था कि एक गुंडे से दंगे रोकने की उम्मीद करना कुछ ऐसा है जैसे एक रेपिस्ट से रेप रोकने की उम्मीद करना. अगले ट्वीट में उन्होंने तर्क भी दिए दाऊद को सीबीआई डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर बनाया जा सकता है. जब बाद में मामला गड़बड़ाया तब उत्तरप्रदेश पुलिस ने इस ट्वीट को लेकर यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
एफआईआर दर्ज होने के दो घंटे बाद ही शिरीष ने ट्वीट कर ही माफी मांग ली, उन्होंने कहा कि मैं बिना शर्त के माफी मांगता हूं, मेरा लक्ष्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
ये भी पढ़े
योगी के एंटी रोमियो स्क्वाड के वायरल वीडियो की हकीकत
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित, कहा विकास में नहीं होगा कोई भेदभाव