इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा - शिव सेना

इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा - शिव सेना
Share:

मुंबई : कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़कर सत्ता से बाहर होने वाली भाजपा को लेकर अब शिव सेना ने हमला बोला है .शिवसेना ने कहा कि अराजकता फैलाने के बाद भगवा दल जम्मू - कश्मीर में सत्ता से बाहर हो गया . उसने सत्ता के लिए जो लालच दिखाया उसके लिए इतिहास उसे कभी माफ नहीं करेगा.

बता दें कि सामना में शिव सेना ने भाजपा के इस कदम की तुलना अंग्रजों के भारत छोड़कर जाने से करते हुए कहा कि जब भाजपा इस उत्तरी राज्य में आतंक और हिंसा पर लगाम नहीं लगा पाई, तो उसने इसका ठीकरा पीडीपी पर फोड़ दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा कि देश चलाना बच्चों का खेल नहीं है.

मुख पत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि घाटी में अराजकता फैलाने के बाद भाजपा कश्मीर में सत्ता से बाहर हो गई. उल्लेखनीय है कि भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भाजपा की असफलता का जिक्र करते हुए लिखा कि कश्मीर में हालात कभी भी इतने नहीं बिगड़े थे. इतने बड़े स्तर पर खून की नदियां कभी नहीं बहीं और न कभी इतनी बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए थे. यह सब घाटी में भाजपा के शासन काल में हुआ. दरअसल सत्ता के लिए भाजपा ने कश्मीर में लालच दिखाया. इस लालच की देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी , इसके लिए इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा.

यह भी देखें

कश्मीर घाटी में लौट सकती है हिंसा- पूर्व रॉ प्रमुख

औरंगजेब के हत्यारे को मारने वाले को बीजेपी नेता देंगे 21 लाख

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -