पुणे : शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के एक कर्मचारी को कथित तौर पर सैंडल से पीटने के बाद 7 विमान सेवाओं में सफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, मगर शिवसेना सांसदों के हंगामे के बाद यह प्रतिबंध वापस ले लिया गया था। लेकिन इसके बाद भी सांसद रवींद्र गायकवाड़ विमान से दिल्ली नहीं गए। उन्होंने विमान का टिकट जरूर बुक करवाया था मगर बाद में प्लेन का टिकट कैंसिल कर राजधानी एक्सप्रेस से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
हालांकि उन्होंने विमान संख्या ए आई - 852 के बिजनेस क्लास में टिकट बुक करवाया था। मगर ऐन मौके पर उन्होंने ट्रेन में यात्रा की। गौरतलब है कि संसद में हंगामा होने के बाद गायकवाड़ से एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने लिखित में माफी मांगी थी।
हालांकि विमान सेवा को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि एयर इंडिया ने गर्मियों के मौसम का अपना शेड्यूल जारी किया है। 26 मार्च को जरी किए गए इस शेड्युल के अनुसार पुणे-दिल्ली एयर वे पर बिजनेस क्लास सेवा प्रारंभ की गई है। इस श्रेणी के यात्री एयर बस ए-320 में सफर कर सकेंगे।
अल्टीमेटम के जवाब में बीजेपी ने दिया शिवसेना को एनडीए बैठक का न्यौता
शिवसेना का रविंद्र गायकवाड़ मामले में बीजेपी को अल्टीमेटम
गायकवाड़ प्रतिबंध मामले में शिवसेना ने रखा विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव