महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में आज यानी बुधवार को शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से वार किया जिससे वह घायल हो गए. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि ''घटना उस वक्त हुई जब निंबालकर कलंब तालुका के पडोली नैगांव गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.'' इस मामले में बात करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, ''रैली के दौरान व्यक्ति निंबालकर से हाथ मिलाने के बहाने एक समूह के साथ उनके पास पहुंचा था. निंबालकर उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं.''
आगे बातें करते हुए उन्होंने बताया, ''सांसद का अभिवादन करते समय व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया और फौरन वहां से फरार हो गया. निंबालकर के हाथ में चोट आई है हालांकि हाथ पर कलाई घड़ी होने के कारण वह अधिक जख्मी नहीं हुए.''
इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कलंबोली के पास तीन जून, 2006 को लोकसभा सांसद के पिता की उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनके पिता कांग्रेस नेता थे. वहीं पूर्व लोकसभा सांसद पद्मसिंह पाटिल इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.
सड़क निर्माण के लिए एनएचएआइ फिर से अमल में लाएगी बीओटी मॉडल, जानें क्या है योजना
सरकार ने दिया इतना शानदार 'दिवाली गिफ्ट' कि सुनकर ख़ुशी से उछल पड़ेंगे सरकारी कर्मचारी
कचरा करने वालों के हाथ-पैर तोड़ने की प्रार्थना भगवान से करता है यह विधायक