मुंबई: केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को वापस लिए जाने के बाद से लगातार चर्चाएं जारी हैं। विपक्ष लगातार इस बारे में बातें करते हुए नजर आ रहा है। वहीं अब शिवसेना (Shiv Sena) ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को अपने निशाने पर लिया है। जी दरअसल शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस बारे में बात की।
उन्होंने कहा, 'डेढ़ साल से किसान अन्यायकारी कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। ये कानून जमीन के मालिक किसानों को गुलाम बनाने के लिए लाया गया था। आंदोलन को जालियांबाग की तरह जुल्म से दबाने की कोशिश की गई। लेकिन किसान आंदोलन करते हुए जुटे रहे, किसान बारिश और धूप सहते रहे, आखिरकर केंद्र सरकार को किसानों के सामने झुकना ही पड़ा। लेकिन केंद्र सरकार का अहंकार अभी भी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से माफी नहीं मांगी है।'
आगे उन्होंने कहा, 'किसान पीछे नहीं हटे। 13 राज्यों के चुनावों में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा। आगे उत्तरप्रदेश और पंजाब विधानसभा में चुनाव हारने का डर है। इसलिए केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों का वापस लिया है।' इस दौरान ही उन्होंने किसानों के बहाने कंगना रनौत को भी निशाने पर लिया है। जी दरसल बीते दिनों कंगना रनौत ने कहा था कि, '1947 में देश को आजादी भीख में मिली थी। असली आजादी तो 2014 के बाद (मोदी सरकार आने के बाद) मिली है।' इस पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा, ' किसानों के आंदोलन ने अपनी आजादी ले ली। और यह भीख में नहीं मिली। लड़कर मिली।'
MSRTC Strike: हड़ताल ख़त्म न करने पर नौकरी से बर्खास्त किए गए 238 कर्मचारी
आज एक हाई-प्रोफाइल ओपनिंग गेम में एटीके मोहन बागान का मुकाबला, केरला ब्लास्टर्स एफसी से
'PM मोदी ने हमारी बात मान ली है', कृषि कानून वापस लेने पर बोले संजय राउत