'ममता बनर्जी की कमजोर नस दबा कर BJP फायदा उठा रही है': सामना

'ममता बनर्जी की कमजोर नस दबा कर BJP फायदा उठा रही है': सामना
Share:

महाराष्ट्र: बीते दिनों हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस कार्यक्रम में बंगाल में कुछ ऐसा हुआ जो अब तक चर्चाओं में है. जी दरअसल वहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा ‘जय श्रीराम के’ नारे लगाए गए और उसके बाद ममता बनर्जी नाराज हो गईं और उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. अब तक इस मुद्दे को लेकर विवाद जारी है. हाल ही में इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में आज का संपादकीय है. सामना में लिखा गया है कि 'जैसा महाराष्ट्र में घटा, वैसा ही पश्चिम बंगाल में घटता हुआ दिखाई दे रहा है. खुद का बल कुछ नहीं है. जिनके विरुद्ध लड़ना है, उनके ही समर्थकों को तोड़ो और अपनी फौज तैयार करो. बिहार में ऐसा ही हुआ अब बंगाल में यह बात दोहराई जा रही है.'

अब इसी के जवाब में महाराष्ट्र बीजेपी के जनरल सेकेट्री अतुल भातखलकर ने एक मशहूर वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, “दूसरों के गिरेबान में झांकने से पहले शिवसेना खुद के गिरेबान में झांके. आखिर शिवसेना में उर्मिला मार्तोंडकर, प्रियंका चतुर्वेंदी, नीलम गोरे, प्रकाश सुर्वे, प्रताप सरनाईक, अब्दुल सत्तार कहां से आए? खुद दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर अपनी फौज तैयार करने वाली शिवसेना बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले दस बार सोचे.”

वैसे बात करें सामना की तो इसमें कहा गया है कि, 'पश्चिम बंगाल की राजनीति रोमांचक मोड़ से रक्तरंजित मोड़ पर पहुंचती ही है, यह इतिहास है. बीजेपी वहां हिंदुत्व के नाम पर विवाद पैदा करने की कोशिश में है और ममता बनर्जी की कमजोर नस को दबा कर फायदा उठा रही है. ममता बनर्जी को चाहिए था कि पीएम मोदी की मोजूदगी में जब मौजूद भीड़ ने जय श्री राम का नारा दिया, तो उन्हें भी सुर में सुर मिलाते हुए नारे को दोहराना था, और बीजेपी की रणनीति को सफल नहीं होने देना था. लेकिन सबको अपने वोट बैंक की फ़िक्र रहती है.'

किसान आंदोलन पर बोले संजय राउत- 'कोई अदृश्य शक्ति नहीं निकलने दे रही समाधान'

अगर पाना चाहते हैं भय, संकट और दुश्मनों से मुक्ति, तो करें इन देवता की पूजा

पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटाने की प्रक्रिया पर भारत और चीन के बीच वार्ता

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -