संसद के बाद अब विपक्ष दल के साथ बैठेगी शिवसेना, एनडीए से बाहर होना तय

संसद के बाद अब विपक्ष दल के साथ बैठेगी शिवसेना, एनडीए से बाहर होना  तय
Share:

कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बाद अब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर रास्ते अलग होने के बाद अब एनडीए की संस्थापक पार्टियों में शामिल शिवसेना का गठबंधन से बाहर होना भी लगभग तय किया जा चुका है. शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह रविवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी. साथ ही, सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में शिवसेना सांसद दोनों सदनों में विपक्षी खेमे में बैठेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और अनिल देसाई विपक्ष की सीटों पर बैठेंगे. वहीं, लोकसभा में भी पार्टी के 18 सदस्य विपक्षी खेमे में दिखेंगे, जो अब तक सत्ता पक्ष के लिए आवंटित सीटों पर बैठते थे. पिछले दिनों मोदी सरकार में शिवसेना के एकमात्र केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दें चुके है.

जंहा राउत ने बीते  शनिवार को कहा, एनडीए से अलगाव की औपचारिकता बाकी है. हम बैठक में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुके हैं. एनडीए का नेतृत्व कर रहे लोगों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को झूठा ठहराने का प्रयास किया, उसके विरोध में हम बैठक से दूर रहेंगे.

सोनिया-पवार की बैठक पर संशय: ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में बनने वाली गठबंधन सरकार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच रविवार को होने वाली बैठक टल सकती है. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि रविवार को पुणे में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक है, जिसके चलते पवार का दिल्ली पहुंचना मुश्किल है. बैठक शाम चार बजे होगी, उसके बाद ही पवार दिल्ली रवाना होंगे.

केंद्र पर कपिल सिब्बल का हमला, कहा- प्रदूषण के लिए धारा 370 जैसा कदम उठाए सरकार

यौन शोषण मामला: बीएसपी सांसद अतुल राय को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने ठुकराई जमानत याचिका

BHU विवाद पर प्रियंका का ट्वीट, कहा- मालवीयजी के अंगने में 'शाखा' का क्या काम है...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -