मुंबई: शिवसेना नेता संजय राऊत आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेताओं से मिलने के लिए जाने वाले हैं। जी हाँ, खबरों के मुताबिक उन्होंने यह निर्णय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर लिया है। खबरों के अनुसार मिलने का समय दोपहर 1 बजे का तय किया गया है। आप सभी जानते ही होंगे केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में शिवसेना ने किसान आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया है। फिलहाल अपनी मुलाक़ात के बारे में राज्य सभा के सांसद और शिवसेना नेता संजय राऊत ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है।
महाविकास आघाडीने शेतकऱ्यांच्या हिताचे अनेक निर्णय घेतले। मुख्यमंत्री ऊध्दव ठाकरे हे सुखदुःखात शेतकर्यांच्या पाठीशी ठाम ऊभे राहिले। त्यांच्याच सूचनेवरून आज गाझीपुर सीमेवर आंदोलक शेतकऱ्यांच्या भेटीसाठी जात आहोत।@OfficeofUT @PawarSpeaks @AUThackeray
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 2, 2021
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है, 'संकट काल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़े रहे। महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए। किसानों की बेचैनी और उनके आंसू चिंता बढ़ाने वाली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात होगी।' इस ट्वीट के अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने समय के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है, 'आज गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से 1 बज मुलाकात होगी।' वैसे आपको हम यह भी बता दें कि संजय राउत ने यह शंका भी जताई है कि 'इसके पीछे कोई अदृश्य शक्ति है जो देश का वातावरण बिगाड़ने का काम कर रही है। उनका कहना है- 'ऐसा करके अदृश्य शक्ति अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। अगर भाजपा पहले ही निर्णय लेती तो उन्हें ही इसका फायदा होता। लेकिन किसानों को गणतंत्र दिवस के दिन तक आंदोलन करना पड़े, यह दुर्भाग्य है।'
किसान आंदोलन झिंदाबाद!
will visit protesting farmers at Gazipur today at 1 pm।।
जय जवान
जय किसान!
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 2, 2021
बीते दिनों ही संजय राऊत ने कहा था कि, 'आगे चलकर केंद्र सरकार को उनकी मांगें माननी ही पड़ेंगी। वो यह भी कहते हैं कि ये किसान अपनी मांगों के लिए दिल्ली और मुंबई तक पहुंच रहे हैं, लेकिन भाजपा से जुड़े लोग अभी भी गलतफ़हमी में हैं। बड़े-बड़े लोगों को लग रहा है कि इन्हें समाधान मिलना चाहिए।'
'मोदी जी अपने ही किसानों से युद्ध।।। ?' दिल्ली में बेरिकेडिंग पर बोले प्रियंका-राहुल
BB14 के ग्रैंड फिनाले से पहले गूगल ने बताया विनर का नाम, जानिए है कौन?
वाराणसी में आज से बंद होंगे सारे कोविड हॉस्पिटल, जल्द ही शुरू होगी OPD सेवाएं