12 लाख रुपए की मदद मिलते ही इमोशनल हुए राजेश करीर

12 लाख रुपए की मदद मिलते ही इमोशनल हुए राजेश करीर
Share:

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी जगत के कई सितारे आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही लगभग दो महीनों से बंद पड़ी टीवी शोज की शूटिंग की वजह से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के हाल खराब हैं। वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास न तो काम है और न ही खर्च करने के लिए पैसा...। ऐसे में कई टीवी सितारे सोशल मीडिया पर अपने फैंस से मदद की गुहार लगा चुके हैं। इसके साथ ही शिवांगी जोशी के सीरियल 'बेगुसराय' में काम कर चुके राजेश करीर ने भी कछ दिन पहले एक वीडियो के जरिए फैंस से 200-300 रुपए की मदद मांगी थी। जिसके बाद शिवांगी जोशी समेत बहुत से सितारों ने राजेश करीर के आगे मदद का हाथ बढ़ाया था। 

इसके साथ ही फैंस ने तो राजेश करीर की इतनी मदद कर दी है कि कुछ दिनों में ही उनके बैंक अकाउंट में 12 लाख रुपए की राशी जमा हो गई है। वहीं इस बारे में बात करते हुए राजेश करीर काफी इमोशनल हो गए हैं। वहीं एक मिडिया रिपोर्टर से बात करते हुए राजेश करीर ने बताया कि, 'मेरे पास मदद मांगने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था। वहीं मुझे जिंदगी और मौत में से किसी एक को चुनना था। ऐसे में मैंने जिंदगी को चुना। जिंदगी को जीने का कोई न कोई तरीका तलाश कर ही लेती है।' ये बात कहते हुए राजेश करीर की आंखों में आंसू आ गए। वहीं आगे राजेश करीर ने कहा कि, 'मौत को चुनना मेरे लिए आसान नहीं था। मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेरे बाद उनका ख्याल कौन रखता है। ऐसे में मैंने न चाहते हुए भी लोगों से मदद मांगी। ये काम करने के लिए खुद को मारना पड़ता है। मैं हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर नहीं जा रहा हूं। मैंने पूरी जिंदगी इस शहर में काम किया है। मैं इस उम्र में नए काम की तलाश नहीं कर सकता। मैं बाकी लोगों की तरह कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घर पंजाब में रहना चाहता हूं। सब कुछ ठीक होने के बाद मैं पंजाबी फिल्मों में हाथ आजमाने की कोशिश करुंगा।'

हिरण्यकश्यपु ने बेटे प्रह्लाद को राजमहल से निकाला

टेलीविजन के इन सितारों के घर Lockdown के बीच गूंजी किलकारियां

शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नए सिरे से हो सकता है शुरू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -