लखनऊ. समाजवादी पार्टी का गृह युद्ध अभी बरक़रार है, शिवपाल सिंह यादव को नेता विपक्ष न चुने जाने के बाद मुलायम सिंह यादव काफी नाराज हो गए. उन्होंने इटावा में अपने घर पर शिवपाल से मुलाकात की, जिसमे उन्होंने शिवपाल से कहा कि नई पार्टी बनाओ, हम तुम्हारा साथ देगे. मुलायम ने शिवपाल को कहा था कि ये हमारी पार्टी होगी, वो (अखिलेश) सम्मान देना भूल गया. तुमने पाला और तुम्हें ही पराया कर दिया.
इस बात पर शिवपाल ने उन पर तंज कस दिए. नए पार्टी वाली बात पर शिवपाल ने जवाब दिया कि अब ये न कराए, जब मीटिंग होगी तो आप बेटे-बहू से मिलेंगे और हमारी मीटिंग में नहीं आएगे. हम कोई बड़ी रैली करेगे, किन्तु हम कोई बड़ी रैली करेगे तब आपके बेटा-बहू कहेगे तो आपकी तबियत खराब हो जाएगी. इसके बाद हमारा सम्मान कहा बचेगा. हम पार्टी नहीं बनेगे, आप और अखिलेश खुश रहे.
शनिवार को मुलायम ने मैनपुरी में कहा था अखिलेश ने मोदी को कहने का मौका दिया, मोदी ने कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हो सका, वो किसी का नहीं हो सकता. ये मेरी जीवन में सबसे बड़ा अपमान है. अखिलेश ने अपने चाचा को ही मंत्री पद से हटा दिया.
ये भी पढ़े
हार के बाद सपा के कार्यकर्ता ने पत्र में अखिलेश को दिखाया आईना
अपर्णा यादव ने कहा EVM में हुई है गड़बड़ी तो रद्द होना चाहिए चुनाव
BJP ज्वाइन करने के सवाल पर अपर्णा यादव ने दिया ऐसा जवाब