लखनउ : शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को न्यौता देने के लिये पहुंचे। यादव ने यह न्यौता, पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक में शामिल होने के लिये दिया है। शिवपाल ने न केवल अखिलेश को बैठक में बुलाया है वहीं अन्य कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की।
हालांकि अखिलेश ने यह नहीं बताया कि वे बैठक में मौजूद रहेंगे या फिर नहीं। गौरतलब है कि यूपी में अखिलेश और शिवपाल के बीच विवाद चल रहा है। वैसे दोनों ही इस बात से इनकार कर रहे है। शुक्रवार को शिवपाल बैठक में बुलाने के लिये अखिलेश के पास पहुंचे।
बताया गया है कि करीब 6 वर्ष बाद शिवपाल पार्टी के जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य कई मुद्दों पर विचार मंथन किया जायेगा। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक 22 अक्टूबर को होगी।