लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज फिरोजाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन से पहले शिवपाल ने मंदिर में पूजा की। शिवपाल यादव शनिवार सुबह तकरीबन 11 बजे शिकोहाबाद स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
लोकसभा चुनाव: पीएम का विपक्ष पर वार, कहा - जिस बात पर देश को गर्व होता है, उसपर इन्हे दुःख होता है
बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद शिवपाल यादव शिकोहाबाद के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। फिर शिवपाल यादव प्रसपा के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रसपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को सौंपा। बता दें कि शिवपाल यादव के भतीजे एवं सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
यूपी के इस मंत्री ने बताया कांग्रेस को जुमलेबाजी में उस्ताद
अक्षय ने भी भरा नामांकन
जानकारी के मुताबिक नामांकन के बाद अक्षय यादव ने कहा कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। चाचा शिवपाल यादव भी मुझे आशीर्वाद दें। बड़ों का काम आशीर्वाद देना होता है। पहली बार सैफई परिवार के बीच चुनावी जंग होने जा रही है। चाचा-भतीजे आमने-सामने होंगे। इससे फिरोजाबाद का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। चाचा-भतीजे की जंग में रिश्तेदार भी बंट गए हैं। ऐसे में नजर मुलायम सिंह यादव पर है। अपने ही कुनबे के दो सदस्यों में मुलायम किसके साथ हैं।
लोकसभा चुनाव: हेमा मालिनी बोलीं, पीएम मोदी के अलावा किसी और के हाथ में सत्ता आना खतरनाक
लोकसभा चुनाव: सपा के हाथ से फिसल जाएगा गुर्जर वोट बैंक, आज भाजपा में शामिल होगा ये कद्दावर नेता
अमेरिका ने की भारत की तारीफ, कहा वेनेज़ुएला मामले में मिल रहा सहयोग