आज़म खान से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने खोले पत्ते, क्या अखिलेश के खिलाफ खड़े होंगे दोनों नेता ?

आज़म खान से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने खोले पत्ते, क्या अखिलेश के खिलाफ खड़े होंगे दोनों नेता ?
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने का अनुमान है. खबर है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जाकर नए सिरे से सियासत करने का फैसला कर लिया है. इस राह पर निकलने से पहले शिवपाल सिंह यादव अपने साथ सपा के कई नेताओं को जोड़ने की कोशिश में लग गए हैं.

इसी क्रम में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में सजा काट रहे सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से घंटों मुलाकात की. इस दौरान के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने इशारों-इशारों में आजम खान के मुद्दे पर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा. सीतापुर जेल में कैद आजम खान से मिलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, 'इतने सीनियर नेता होने के बाद भी आजम भाई की कोई मदद नहीं की जा रही है, सपा भी कोई संघर्ष करते हुए नज़र नहीं आ रही है, इतने छोटे-छोटे झूठे मुकदमों पर भी आंदोलन नहीं किया गया, लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक सब जगह यह मुद्दा उठाया जाना चाहिए था.'

शिवपाल सिंह यादव ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'आजम भाई सपा के संस्थापक सदस्य हैं, मगर सपा उनकी मदद करती नहीं दिख रही है, नेताजी (मुलायम यादव) का प्रधानमंत्री जी बहुत सम्मान करते हैं, ऐसे में उनके (पीएम) सामने भी आजम भाई का मुद्दा उठाया जाना चाहिए था. आजम भाई लोकसभा के भी सदस्य थे.'

जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए TMC ने भेजी टीम, क्या नदिया कांड का बदला ले रहीं ममता बनर्जी ?

हिमाचल में इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, AAP की एंट्री से बिगड़ा भाजपा-कांग्रेस का गणित

पंजाब में कांग्रेस को ले डूबा 'माफिया प्रेम' ? सिद्धू ने किया बड़ा दावा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -