क्या अखिलेश यादव के 'बुरे दिन' शुरू हो गए ? सपा प्रमुख को छोड़ सीक्रेट मीटिंग कर रहे शिवपाल और आज़म

क्या अखिलेश यादव के 'बुरे दिन' शुरू हो गए ? सपा प्रमुख को छोड़ सीक्रेट मीटिंग कर रहे शिवपाल और आज़म
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अंदर जारी सियासी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। शिवपाल सिंह यादव के बाद अब आजम खान ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से दूरी बना ली है और दोनों के बीच गोपनीय बैठक चल रही है। खबर है कि कल शिवपाल और आजम खान की गोपनीय मीटिंग हुई थी। शिवपाल यादव कल शाम को आजम के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई।

सूत्रों के अनुसार, शिवपाल सिंह यादव और आजम खान के बीच राज्यसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर बातचीत हुई है। कल ही आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ लखनऊ पहुंचे थे और विधायक पद की शपथ ग्रहण की थी। इसके बाद अब्दुल्लाह आजम तो विधानसभा सत्र में शामिल होने आ गए थे, मगर आजम खान वापस रामपुर लौट गए थे। उल्लेखनीय है कि आजम खान 27 माह जेल में सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर आए हैं। आजम सोमवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक पद की शपथ ग्रहण की और देर शाम वापस रामपुर चले गए। बता दें कि, अभी तक आजम खान ने अखिलेश को लेकर खुले तौर पर कोई नाराजगी प्रकट नहीं की है, मगर उनके समर्थकों ने जरूर अपने गुस्से का इजहार किया है।

लखनऊ दौरे पर आजम खान से जब सपा के संस्थापक और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से संबंधित सवाल पूछा गया तो इस पर आज़म खाना ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि उनके पास मेरा नंबर न हो। बता दें कि जेल में कैद रहने के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कभी भी आज़म खान का हाल नहीं पूछा था। अखिलेश यादव ने भी बस एक बार उनसे जेल में मुलाकात की थी।

सड़क पर हाथ ठेला लेकर निकलेंगे CM शिवराज, इस कारण जनता के सामने फैलाएंगे हाथ

अपनों के बीच ही 'अकेले' पड़े अखिलेश यादव, आज़म-राजभर और शिवपाल नहीं दे रहे साथ

'हर सिख आधुनिक हथियार रखे...', अकाल तख़्त के जत्थेदार के बयान पर मचा बवाल, सख्त हुए भगवंत मान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -