लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) MLA आजम खान से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रासपा) के प्रमुख शिवपाल यादव जेल पहुंचे हैं। आजम और शिवपाल की मुलाकात में आगे की रणनीति निर्धारित होगी। क्या सपा के साथ ही रहना है या किसी और प्लान के तहत सियासत करनी है यह भी तय होगा। वहीं सियासी गलियारों में आजम और शिवपाल की मुलाकात को लेकर तरह-तरह के अटकलें शुरू हो गई हैं। एक साथ आने के कयास भी तेज हो गए हैं।
अखिलेश यादव से तल्खी के बीच शिवपाल यादव शुक्रवार की सुबह सीतापुर जेल में कैद सपा नेता आजम खान से मिलने पहुंचे। शुक्रवार को सुबह 9.45 शिवपाल यादव सीतापुर जेल पहुंच गए थे। 10.50 बजे तक उनकी चर्चा होती रही। शुक्रवार को मुलाकातियों का दिन होने के कारण शिवापाल यादव ने ये दिन चुना है। वैसे एक हफ्ते पहले ही शिवपाल के आने के कयास लग रहे थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) में आजकल अखिलेश यादव से एक ओर आजम खान समेत कई मुस्लिम नेता खफा चल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर चाचा शिवपाल सिंह यादव से भी सियासी रार छिड़ी हुई है।
इस बीच बुधवार को RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रामपुर में आजम खान के परिवार के साथ मुलाकात की थी। इस पर गुरुवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, 'सियासत में शिष्टाचार भेंट होती रहती हैं और होनी भी चाहिए। हम भी कहीं न कहीं अब काफी जल्दी उनसे भेंट करना चाहेंगे। वैसे तो उनका परिवार लगातार हमारे सम्पर्क में है और जल्द ही हम भी प्रयास करेंगे कि आजम भाई से मुलाकात करें।
कारकेड में घुसी रमेश बैस की पत्नी की कार, सुरक्षा में हुई चूक से मचा बवाल
ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन भी हुए 'बुलडोज़र' के मुरीद, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर
'जामा मस्जिद में जल चढ़ा तो, हज़ारों लोगों का खून बहेगा..', सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की खुली धमकी