इटावा : राजनीति में परिस्थितियां कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.ऐसा ही हुआ सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ. कल तक अखिलेश पर अलग पार्टी बनाने का आरोप लगाने वाले शिवपाल यादव आज खुद नई पार्टी बनाने की बात कह रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने एलान किया है कि वे 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे.शिवपाल यादव ने हालांकि सपा प्रत्याशी के रूप में जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है.
बता दें कि इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने तीखे तेवर दिखाए व पार्टी के बागियों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि वो भारी मतों से जीतेंगे. उनके साथ तेजप्रताप यादव भी थे.उन्होंने ये भी कहा कि वो कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी के जो प्रत्याशी उन्हें प्रचार करने के लिए बुलाएंगे, उनके पक्ष में प्रचार करने जाएंगे.सपा-कांग्रेस गठबंधन और अखिलेश के फैसलों से शिवपाल यादव नाराज़ चल रहे हैं.