लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी इस घमासान में अब आजम खान भी एक बड़ा मुद्दा बन गए हैं. इस क्रम में आज फिर शिवपाल ने चेतावनी भरे अंदाज में अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आजम खान के मुद्दे पर वो अब संत हृदय सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने कहा कि, 'अखिलेश यादव कहते हैं कि मैं जल्दी भाजपा में चला जाऊं... अब कहते हैं कि संगठन मजबूत करूं...तो हम अपना संगठन वापस सशक्त कर रहे हैं. शिवपाल ने कहा कि वो तो समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़े थे. मगर अब अखिलेश यादव मान नहीं रहे हैं, तो हम अपना संगठन मजबूत करेंगे. इसके बाद शिवपाल ने जो कहा वो यूपी की सियासत में अटकलें और कयास लगाने के लिए पर्याप्त है.
उन्होंने आगे कहा कि, 'आजम खान के जेल से छूटने के बाद आगे विचार किया जाएगा. भाजपा में CM के साथ-साथ योगी जी संत हृदय हैं और चंदौली और ललितपुर घटना को गंभीरता से लेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे. आजम भाई समेत अन्य घटनाओं को लेकर संत हृदय मुख्यमंत्री से मुलाकात करूँगा.'
CM पर दिग्विजय सिंह का हमला, बोले- 'आदिवासियों के हत्यारों के घर पर क्यों नहीं चल रहा बुलडोजर?'