लखनऊ: समाजवादी पार्टी से अलग होने वाले शिवपाल यादव को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से दिवाली का तोहफा मिला है. लखनऊ में बीएसपी सुप्रीम मायावती का आधिकारिक बंगला, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जून में खाली किया गया था, शुक्रवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव को आवंटित किया गया है.
हरियाणा : प्रधानमंत्री मोदी ने दी रेल कोच फैक्ट्री की सौगात
राज्य संपत्ति विभाग ने शिवपाल सिंह यादव को 6 एलबीएस (लाल बहादुर शास्त्री) बंगला आवंटित किया है, यह बंगला उन्हें बतौर विधायक आवंटित किया गया है. शिवपाल को बांग्ला आवंटित करने का ये फैसला उस समय आया है जब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में शिवपाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ हाथ मिला सकते हैं. हालांकि, शिवपाल यादव ने उन रिपोर्टों से इंकार कर दिया था, जिनमे दावा किया गया था कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों के लिए भगवा पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है.
केंद्र सरकार किसानों के हित में काम कर रही है- पीएम मोदी
दरअसल, मायावती और अखिलेश एक साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल, भाजपा के करीब आ सकते हैं. ऐसे में शिवपाल पर प्रशासन की इस मेहरबानी के भी कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के दो अन्य पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव ने भी अपने आधिकारिक बंगलों को भी खाली कर दिया था.
खबरें और भी:-
राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर पीएम मोदी ने किया याद
हमारी संस्कृति से शर्मिंदा थे पहले की सत्ता में बैठे लोग- पीएम मोदी
सुशिल मोदी लांच करेंगे, लालू के जीवन पर आधारित किताब 'लालू लीला'