भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने वोट ना डालने को लेकर कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. शिवराज ने रविवार को कहा कि, ''दिग्गी राजा ने आज गजब कर दिया. इतने घबराए, कि वोट डालने नहीं गए. भोपाल में ही पोलिंग-पोलिंग खेलते रहे. लोकतंत्र में मतदान हमारा परम कर्तव्य है. एक शख्स जो 10 वर्ष सीएम रहा, वो अगर वोट ना डाले तो लोकतंत्र के प्रति उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है.''
शिवराज ने कहा कि, ''मुझे लगता है कि दिग्गी राजा को कमलनाथ पर विश्वास नहीं है, इसीलिए वो स्वयं ही पोलिंग स्टेशनों पर खुद ही निगाह रखते रहे.'' उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर रविवार को मतदान हुआ था. भाजपा ने इस लोकसभा सीट पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपनी प्रत्याशी बनाया है. दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट के राघौगढ़ में पंजीकृत वोटर हैं. राजगढ़ में भी रविवार को मतदान हुआ था.
दिग्विजय के मतदान ना करने के मामले पर भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, ''भोपाल में चर्चा है: नर्वस दिग्विजय सिंह भोपाल में ही हैं और अभी तक राघौपुर के लिए रवाना नहीं हुए हैं, जहां उन्हें मतदान करना था. दो बार का मुख्यमंत्री, एक साध्वी के खिलाफ संघर्ष कर रहा है.''
मायावती ने नवांशहर में किया जनसभा को संबोधित, कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना
'दीदी' के राज में चुनावी हिंसा, अब निर्वाचन आयोग ने उठाए कड़े कदम
... अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या पीएम मोदी लगा लेंगे फांसी - मल्लिकार्जुन खड़गे