अनूपपुर ; प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान रविवार को संत-महात्माओं के आश्रम पहुंचे और चरणों में झुककर कहा कि महाराज जी चलिये हमारी नर्मदा सेवा यात्रा में। मुख्यमंत्री ने संत महात्माओं के चेलों को भी यात्रा में शामिल होने के लिये न्यौता दिया। नर्मदा नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के उद्देश्य से नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी शुरूआत रविवार से अमरकंटक से हुई। मुख्यमंत्री यात्रा के शुभारंभ अवसर पर शामिल तो हुये लेकिन इसके पहले वे अमरकंटक में स्थित आश्रमों में पहुंचे और संत महात्माआंें से आशीर्वाद लेकर उनसे यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने संतों को सेवा यात्रा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
आचार्य महामंडलेश्वर सुखदेवानंद, हरिहरानंद सहित अन्य कई संत महात्माओं से शिवराज मिले। संतों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया और कहा कि वे नर्मदा ही नहीं बल्कि शिप्रा जैसी पवित्र नदी को भी प्रदूषण मुक्त कराने का काम शुरू करें। इसके अलावा संतों ने जल संरक्षण में मदद करने वाले वृक्षों के पौधों को भी लगाने का सुझाव शिवराज को दिया।
विशेषज्ञ कहेंगे तो नहीं निकालेंगे नर्मदा की रेत