भोपाल: मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी योजना की लिस्ट में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भाई और अन्य परिजनों के नाम शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ ने एक चुनावी रैली में शिवराज के भाई के आवेदन की प्रति दिखाई और उन सबके कर्ज माफ किए जाने का दावा किया.
शिवराज सिंह चौहान जहां अपने भाई द्वारा कर्जमाफी पर आवेदन ही न किए जाने का दावा कर रहे हैं, वहीं उनके भाई रोहित सिंह चौहान ने आवेदन को ही नकली बता दिया है. राहुल गांधी ने बुधवार को ग्वालियर में कर्जमाफी वाली लिस्ट में शिवराज के भाई रोहित और चाचा के लड़के का नाम शामिल होने का दावा किया था. इसके साथ ही उन्होंने चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.
राहुल गांधी के आरोप का जवाब देने चौहान गुरुवार को प्रेस वालों के सामने आए और कहा कि उनके भाई रोहित सिंह ने कर्जमाफी के लिए आवेदन ही नहीं किया था, तो कर्ज जैसे माफ कर दिया गया, यह षड्यंत्र है. कमलनाथ बताएं कि चौहान परिवार पर इतनी मेहरबानी क्यों है? शिवराज ने सरकारी दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि, इनमें स्पष्ट लिखा है कि रोहित ने कर्जमाफी के लिए आवेदन नहीं किया है, साथ ही वे आयकर भरते हैं.
टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर पीएम मोदी, पत्रकार ने लिखा- 'डिवाइडर इन चीफ'
भाजपा प्रत्याशी के वाहन से मिला रुपयों का बैग, उम्मीदवार ने पुलिस पर ही लगाए आरोप
राजीव गाँधी पर नहीं रुक रहे विवादित बयान, अब इस नेता ने बताया रावण