भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 4 दिनों में 2 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की हत्या हुई है. इन वारदातों के बाद सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. सरकार ने अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो भाजपा को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा.
कुम्भ 2019: प्रयागराज में आयोजित होगी कैबिनेट की बैठक, फिर सभी मंत्री लगाएंगे आस्था की डुबकी
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. इससे पहले 17 जनवरी को मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष और शिवराज सिंह के नजदीकी माने जाने वाले प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंधवार की हत्या के आरोप में एक भाजपा कार्यकर्ता को ही हिरासत में लिया गया है. शिवराज सिंह ने बधवार की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से करने के लिए भी मांग की थी.
विपक्ष की एकजुटता पर पीएम मोदी का वार, महागठबंधन, भ्रष्टाचार और घोटाले का गठबंधन
जिसके बाद आज की घटना से आक्रोशित शिवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि, एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है, कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है, गृह मंत्री के गृह जिले में सरेआम भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को को मार दिया गया है.
खबरें और भी:-
'ईवीएम चोर मशीन है' कहकर घिरे अब्दुल्ला, भाजपा ने दिया करारा जवाब
कर्नाटक में किसी ऑपरेशन लोटस की जरुरत नहीं, आपसी कलह के कारण गिर जाएगी सरकार - एस ईश्वरप्पा
पूर्व भाजपा महामंत्री संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ीं, छेड़छाड़ के मामले के साथ अब रेप में भी फंसे