भोपाल: आज राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका "लक्ष्मीबाई केलकर" और पद्म भूषण से सम्मानित हिन्दी के शीर्ष कवि शिवमंगल सिंह सुमन की पुण्यतिथि है। जी दरअसल आज ही के दिन दोनों का निधन हुआ था। ऐसे में दोनों की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. CM शिवराज ने इस मौके पर ट्वीट कर लक्ष्मीबाई केलकर और शिवमंगल सुमन दोनों को याद किया है।
आप देख सकते हैं लक्ष्मीबाई केलकर की पुण्यतिथि पर CM ने उन्हें याद किया और ट्वीट में लिखा- 'महान समाज सुधारिका तथा नारी सशक्तिकरण की अग्रदूत, मौसी जी के नाम से ख्याति प्राप्त श्रीमती लक्ष्मीबाई केलकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं नारी कल्याण के लिए किए गए आपके अभिनव प्रयास सदैव प्रेरणा पुंज का कार्य करते रहेंगे।' वहीं शिवमंगल सुमन की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- 'हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि, महान शिक्षाविद तथा साहित्य अकादमी एवं पद्म भूषण से विभूषित शिवमंगल सिंह 'सुमन' जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। 'मिट्टी की बरात', 'हिल्लोल' व 'जीवन के गान' जैसी आपकी उत्कृष्ट कृतियां साहित्य जगत को युगों-युगों तक सुवासित करती रहेंगी.'
श्रीमती लक्ष्मीबाई केलकर ‘मौसी’ ने 1936 में राष्ट्र सेविका समिति के रूप में एक ऐसे महिला संगठन की नींव रखी,जो गुलाम भारत में नारी शक्ति का प्रतीक बन गया।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 27, 2021
नारी में नारायणी को देखने की उनकी सोच ने RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी को भी प्रभावित किया। उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। pic.twitter.com/wESP2kLUJV
आगे उन्होंने लिखा- 'पथ में काँटे तो होंगे ही, दूर्वादल, सरिता,सर होंगे, सुंदर गिरि,वन,वापी होंगी सुंदर सुंदर निर्झर होंगे, सुंदरता की मृगतृष्णा में पथ भूल न जाना पथिक कहीं! -सुमन हिन्दी कविता को नया रंग देकर नव पथ सृजित करने वाले कवि, लेखक शिवमंगल सिंह 'सुमन' की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!'
वहीं उनके अलावा MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- 'लक्ष्मीबाई केलकर ‘मौसी’ ने 1936 में राष्ट्र सेविका समिति के रूप में एक ऐसे महिला संगठन की नींव रखी,जो गुलाम भारत में नारी शक्ति का प्रतीक बन गया। नारी में नारायणी को देखने की उनकी सोच ने RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार जी को भी प्रभावित किया। उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन।' इसी के साथ शिवमंगल सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, 'हिंदी के शीर्ष कवि और पद्म भूषण से सम्मानित स्व.श्री शिवमंगल सिंह सुमन जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति व कालिदास अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में उनका प्रदेश से स्नेहिल नाता रहा। उज्जैन में ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।'
हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर नितिन गडकरी और सीएम शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि