भोपाल: मध्यप्रदेश में सभी कार्यों को सही रफ्तार देने का काम जारी है। ऐसे में जिन कार्यों को सही रफ़्तार नहीं मिल रही है उससे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान असंतुष्ट दिखाई दे रहे है। उन्होंने बीते गुरूवार को उच्च स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने मेट्रो के कार्य की समीक्षा को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने इस बैठक के दौरान कहा, 'मेट्रो के काम की प्रगति से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं। मेट्रो के काम में तेजी लाने के लिए जिसे रखना है, रखिए। जिसे बदलना है बदलिए, लेकिन काम में तेजी लाइए। इसमें और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। इसकी मॉनिटरिंग सीएमओ करेगा। तकनीकी काम के लिए अफसरों के संबंध में भी चर्चा की।' जी दरअसल इन दिनों कुछ अफसरों के रवैए को लेकर भी CM के पास शिकायत जा रही है। कई लोगों ने यह शिकायत की थी कि वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से देरी हो रही है।
अब इसे लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'जिन अफसरों की जरूरत है, उन्हें रखा जाए। मेट्रो का काम समय सीमा में पूरा होना चाहिए। इसमें किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि, राजधानी भोपाल में सिविल वर्क में 225 में से 112 पिलर ही तैयार हो पाए हैं।
सनी लियोनी की सीरीज 'अनामिका' के सेट पर गुंडों ने मचाया हंगामा, फिर हुआ ये...
नए फोटोशूट के चलते ट्रोल हुईं हिना खान, ट्रोलर्स ने कहा- 'भद्दी औरत'