थप्पड़ कांड: कलेक्टर के खिलाफ बीजेपी के दिग्गज दर्ज करवाएंगे FIR, जाने पूरी बात

थप्पड़ कांड: कलेक्टर के खिलाफ बीजेपी के दिग्गज दर्ज करवाएंगे FIR, जाने पूरी बात
Share:

राजगढ़: पिछले कुछ दिनों से लगातार CAA के समर्थन में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से झड़प के बाद राज्य में राजनीति चरम पर है. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दोनों महिला प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में आज राजगढ़ जा रहे हैं. जंहा शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता आज राजगढ़ पहुंच रहे हैं. बता दें कि राजगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का जिला है.

वहीं प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बीते मंगलवार यानी 21 जनवरी 2020 को कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने बुधवार 22 जनवरी 2020 को राजगढ़ जाने वाले है.

कांग्रेस का पलटवार: जंहा यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी को अपने ही नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए, जिन्होंने निषेधात्मक आदेश का उल्लंधन किया और महिला अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया.

दिग्विजय सिंह ने की थी कलेक्टर निधि निवेदिता के कार्य की सराहना: वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर निधि निवेदिता के कार्य की सराहना करते हुए ट्वीट किया था कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बीजेपी की गुण्डा गर्दी सामने आ गयी. महिला जिला कलेक्टर और महिला एसडीएम अधिकारीयों को पीटा गया बाल खींचे गये. महिला अधिकारीयों की बहादुरी पर हमें गर्व है.

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर फिर भड़की चिंगारी, स्कूलों में शुरू हो सकती है मराठी

आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधायकों ने लगाए जय अमरावती के नारे, इन जगहों पर मचा हंगमा

भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कड़े शब्दों में बोला, भारत में 2 करोड़ बांग्‍लादेशी घुसपैठिए...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -