भोपाल : गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से सम्मान पाकर भारतीय महिला हाॅकी टीम की खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। शिवराज ने खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप पांच-पांच लाख रूपये की राशि भेंट की। गौरतलब है कि रियो ओलिंपिक में जिस भारतीय महिला हाॅकी टीम ने हिस्सा लिया था उसमें मध्यप्रदेश से भी खिलाड़ी शामिल थी।
मुख्यमंत्री ने प्रीति दुबे, पूनम रानी, मोनिका मलिक आदि को सम्मान दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से रियो में प्रदेश की खिलाड़ियों ने नाम गौरवान्वित किया है उसी तरह अन्य हाॅकी स्पर्धाओं में भी गौरव हांसिल करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियांे को प्रोत्साहित करने के लिये कभी भी कदम पीछे नहीं हटायेगी।
कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने मध्यप्रदेश राज्य महिला हाॅकी अकादमी के प्रशिक्षक परमजीत सिंह का भी सम्मान किया। जानकारी के अनुसार सम्मानित खिलाड़ियांे ने सिंह से ही प्रशिक्षण प्राप्त किया है।