मैं जा रहा हूँ, कुर्सी खाली है: शिवराज

मैं जा रहा हूँ, कुर्सी खाली है: शिवराज
Share:

इस साल देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है, जिसमें कुछ दिनों के अंदर ही कर्नाटक के चुनाव है उसके बाद साल के अंत में मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले है, इस लिहाज से प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में सम्पन्न हुई बैठक के बाद एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मैं तो जा रहा हूँ, कुर्सी खाली है.'

बता दें, हाल ही दिल्ली में अमितशाह ने बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों की मीटिंग की, शिवराज हाल ही में वहीं से लौटे थे जिसके बाद भोपाल के प्रशासनिक अकादमी में आनंद व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'ज़िंदगी में कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है, ये भी परमानेंट नहीं है (कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए). मैं तो जा रहा हूँ मेरी ये कुर्सी खाली है, इस पर कोई भी बैठ सकता है.' 

शिवराज सिंह के चौहान के इस बयान के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है, वहीं कुछ दिनों बाद अमित शाह भोपाल में रैली करने वाले है. चुनाव को देखते हुए शिवराज के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे है कि बीजपी आलाकमान प्रदेश में अब मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने जा रहा है. लम्बे समय से मौजूद शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की राजनीति में काफी अच्छा काम किया है, लेकिन वर्तमान में उनकी छवि जरूर धूमिल हुई है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है, बाकि फिर चुनाव के समय देखा जाएगा कि, सत्ता की हवा किस तरफ चलती है. 

जनता और कार्यकर्त्ता की आँख में धूल झोंकते कमलनाथ-शिवराज का वीडियों वाइरल

मोदी करवाते हैं संसद में हंगामा : कमलनाथ

'15 मिनिट भाषण' मुद्दे पर शिवराज ने राहुल गाँधी को घेरा

किसान अहसान नहीं मानते- शिवराज सिंह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -