18 दिसंबर को किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे CM शिवराज सिंह चौहान

18 दिसंबर को किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे CM शिवराज सिंह चौहान
Share:

भोपाल: इन दिनों कृषि बिल को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में अब तक इस बिल को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां भी बना दी गई हैं जो एक प्रकार से किसानों को गुमराह कर रही है। वैसे इन दिनों बीजेपी शासित राज्यों में सरकारें खुद को किसान हितैषी बताने में लगी हुईं हैं। बीते दिनों ही एमपी में सरकार ने भोपाल के भेल मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन किया था। वहीं इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बहुत सी ऐसी बातें कहीं जो किसानों के हित में रहीं। उन्होंने कहा कि, 'इस कानून से किसानों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि किसान सम्मेलन में भाग लेने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की मीटिंग की है। वहीं कैबिनेट की बैठक में शिवराज सरकार के मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे। इस दौराम CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से बातचीत में कहा कि, 'वह फील्ड में मौजूद रहें। साथ ही किसानों के बीच चौपाल भी लगाएं और कृषि कानूनों के बारे में उन्होंने बताएं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी आदेश दिए कि 'किसानों को यह भी बताएं कि हमने अपने शासन काल के दौरान उनके लिए क्या-क्या किया है।'

उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में यह भी घोषणा की कि, ''18 दिसंबर को हम किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे। यह कुल राहत राशि का एक हिस्सा है। यह इसी साल हुई सोयाबीन आदि फसलों के नुकसान का पैसा है। एक किश्त अभी देंगे और बाद में दूसरी किश्त भी देंगे। तब तक फसल बीमा योजना की राशि भी आ जाएगी।' वैसे अगर बात करें किसान सम्मेलन की तो उसमे CM शिवराज ने कहा कि, 'किसान हमारे भगवान हैं। अपनी जनता के हम पुजारी हैं। इनकी सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। बदमाशी करने वालों, बाहुबल के आधार पर प्रदेश को लूटने वाले माफियाओं को समाप्त करने का अभियान जारी है। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं।'

जल्द बड़े पर्दे पर दिखेगी हॉकी लेजेंड ध्यानचंद की कहानी

जानिए क्यों एक बार फिर अस्पताल में एडमिट हुए राहुल रॉय?

सनी देओल को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, जानिए क्यों?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -