VIDEO: शिवराज सिंह की कलेक्टर को खुली धमकी, कहा- हमारे दिन भी आएँगे, तब तेरा क्या होगा...

VIDEO: शिवराज सिंह की कलेक्टर को खुली धमकी, कहा- हमारे दिन भी आएँगे, तब तेरा क्या होगा...
Share:

भोपाल: 2019 लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के तमाम बंदिशों के बाद भी चुनाव प्रचार में विवादित बयान थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का है. शिवराज के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने मंच से खुलेआम छिंदवाड़ा कलेक्टर को सीएम कमलनाथ का पिट्ठू करार देते हुए कहा कि " ऐ पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे भी दिन आएंगे. तब तेरा क्या होगा, तय कर ले.'' 

उल्लेखनीय है कि उनका यह बयान उस वक़्त सामने आया है, जब लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं. मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब शिवराज को भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली करने के लिए छिंदवाड़ा, उमरेठ जाना था, किन्तु चौहान के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी, तो उन्होंने चौरई मे भाषण के दौरान सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'कमलनाथ अगर हेलीकॉप्टर से नही जाने देंगे तो हम कार से जाऐंगे, कार को रोकेंगे तो हम पैदल ही जाएंगे लेकिन छिंदवाड़ा तो जरूर जाएंगे.' 

शिवराज सिंह ने कहा कि, जैसे 'पश्चिम बंगाल में ममता दीदी हेलीकाप्टर नहीं उतरने दे रही थीं. ममता दीदी के बाद अब मध्य प्रदेश में कमलनाथ दादा नहीं उतरने दे रहे हैं.' इसके बाद शिवराज सिंह ने छिंदवाडा कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा कि, सत्ता के मद में ऐसे चूर मत हो जाओ. ए पिट्ठू कलेक्टर, सुन ले रे, हमारे भी दिन जल्दी आएंगे, तब तेरा क्या होगा? आपको बता दें कि कलेक्टर ने 5 बजे के बाद हैलिकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी थी. 

 

खबरें और भी:-

अपने ही मंत्रियों को सीएम अमरिंदर सिंह ने दे डाली ऐसी चेतावनी

आज डिंपल यादव के लिए वोट मांगेंगी मायावती, जनसभा को करेंगी संबोधित

आज यूपी दौरे पर अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -