’शिव’ की प्रार्थना-हे नर्मदा माॅं प्रदेश को सुखी रखना

’शिव’ की प्रार्थना-हे नर्मदा माॅं प्रदेश को सुखी रखना
Share:

भोपाल :  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को माॅं नर्मदा से प्रदेश को सुखी संपन्न बनाये रखने के लिये प्रार्थना की। नर्मदा सेवा यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज न केवल यात्रा में शामिल हुये वहीं नर्मदा को जल अर्पण भी किया। गौरतलब है कि रविवार से नर्मदा सेवा यात्रा की शुरूआत अमरकंटक से हुई है।

मुख्यमंत्री ने यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही संत महात्माओं से भी मुलाकात करते हुये उन्हें यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया था। यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ने यात्रियों के समूह को यात्रा का ध्वज सौंपा और फिर घाट पर नर्मदा मैया का पाठ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नदियों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है क्योंकि नदियां मानव समाज के लिये जीवनदायिनी तो है ही वहीं नदियों को देवी का स्वरूप भी माना जाता है। मुख्यमंत्री ने नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने का भी आह्वान प्रदेश के नागरिकों से किया है। नर्मदा यात्रा के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री शिवराज ने चक्रतीर्थ आश्रम पहुंचकर संतों से मुलाकात की तथा उनसे आशीर्वाद लिया।

क्यों माँ नर्मदा को गंगा से अधिक फलदायी माना...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -