शिवराज बोले- ये गुपकर नहीं 'गुप्तचर संगठन' है, पाक-चीन के लिए जासूसी करते हैं इसके लोग

शिवराज बोले- ये गुपकर नहीं 'गुप्तचर संगठन' है, पाक-चीन के लिए जासूसी करते हैं इसके लोग
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बना 'गुपकर गठबंधन' पर निशाना साधते हुए कहा है कि में यह हकीकत में 'गुप्तचर संगठन' है, जिसके लोग पाकिस्तान और चीन के लिए जासूसी कर रहे हैं। शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस इस 'देश विरोधी गुपकर गठबंधन' के साथ खड़ी है। चौहान ने प्रेस वालों से कहा है कि, 'मैं इसे गुपकार संगठन कहूं या गुप्तचर संगठन कहूं? ये तो चीन एवं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोग हैं।'

शिवराज ने कहा कि, 'वस्तुत: यह कोई गठबंधन नहीं है। रोशनी कानून की आड़ में इस गुपकर के संगठन के नेताओं ने जम्मू कश्मीर में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि हड़प ली है।' चौहान ने आगे कहा कि, 'यह नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) हो, इनके बच्चे तो विदेशों में पढ़ रहे हैं, लेकिन यही लोग कश्मीरी बेटे-बेटियों के हाथ में पत्थर थमाते रहे हैं। इन्होंने विलासितापूर्ण जीवन जिया। इन्हे कश्मीर को लूटने की पूरी आजादी मिली हुई थी। इन्होंने जम्मू एवं कश्मीर को अंधेरे में धकेला। आज ये सब एक साथ आकर देशद्रोही की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस भी इनके साथ खड़ी दिख रही है।'

पूर्व में भाजपा के पीडीपी के साथ गठबंधन कर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के बारे में पूछे गए सवाल पर शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि, 'किसी भी राष्ट्र विरोधी दृष्टिकोण वालों के साथ भाजपा कभी नहीं रहेगी और इसलिए हम उस गठबंधन से उस वक़्त उस सरकार की नीति से बाहर हो गए थे।'

ममता को झटका देने की तैयार में भाजपा, अर्जुन सिंह बोले- TMC के 5 सांसद बदलेंगे पाला

आगरा में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या पर बिफरे अखिलेश, योगी सरकार पर साधा निशाना

संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी, इथियोपिया के आंतरिक संघर्ष के कारण लाखों लोग कर सकते है सरहद पार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -