भोपालः मध्य प्रदेश के सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संकट ख़त्म होने पर वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, 'कोरोना संकट समाप्त होने पर मैं स्वयं 'गिरिराज जी की परिक्रमा' करने जाऊंगा.'
गौरतलब है कि गोवर्धन और इसके आसपास के इलाके को ब्रज भूमि भी कहा जाता है. यह भगवान श्री कृष्ण की लीलास्थली है. यहीं पर भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में ब्रजवासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिये गोवर्धन पर्वत अपनी कनिष्ठ अंगुली पर धारण किया था. गोवर्धन पर्वत को भक्तजन गिरिराज जी भी कहते हैं. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोग मृत्युभोज :तेरहवीं: एवं विवाह समेत आदि का आयोजन न करें.
शिवराज सिंह ने शनिवार रात को दूरदर्शन के माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके उनसे अनुरोध किया गया है कि राज्य में आगामी त्यौहार घर पर ही रहकर मनाए जाएं.
महज 48 घंटों में नष्ट हो जाएगा कोरोना वायरस ! इस दवा का केवल एक डोज़ है काफी
कोलंबिया में दर्दनाक हादसा, कोयला खदान में विस्फोट से 11 खनिकों की मौत
तब्लीग़ी जमात के मरकज में शामिल हुए मौलाना की कोरोना वायरस से मौत