विकास दुबे के अरेस्ट होने पर बोले शिवराज, कहा - महाकाल की शरण में जाने से पाप नहीं धुलेंगे

विकास दुबे के अरेस्ट होने पर बोले शिवराज, कहा - महाकाल की शरण में जाने से पाप नहीं धुलेंगे
Share:

भोपाल : कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या करने का आरोपी विकास दुबे आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से अरेस्ट किया गया है, ऐसे में इसे MP पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. इस गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन पुलिस को बधाई दी है.

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है। ' इस ट्वीट के अलावा शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी फोन पर चर्चा की. सीएम शिवराज ने फ़ोन पर विकास दुबे की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई. बता दें कि अब विकास दुबे को यूपी भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. क्योंकि ये एक कानूनी प्रक्रिया है, ऐसे में अब मध्य प्रदेश की पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले करेगी. क्योंकि दोनों प्रदेशों में एक ही पार्टी की सरकार है, ऐसे में इस प्रकिया में किसी किस्म की कोई अड़चन नहीं आना चाहिए.

आपको बता दें कि कानपुर शूटआउट में आठ पुलिसवालों की मौत हुई थी, जिसके बाद से ही विकास दुबे की तलाश की जा रही थी. वो निरंतर कानपुर से फरीदाबाद, नोएडा की तरफ भाग रहा था. लेकिन अब उज्जैन में गिरफ्तार किया गया है. विकास दुबे की गिरफ्तारी कानपुर शूटआउट के सात दिन के बाद हुई है.

चीन के खिलाफ सरकार सख्त, अब इम्पोर्ट ड्यूटी पर लिया बड़ा फैसला

मौसम जल्द बदलेगा करवट, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

हवा में मौजूद है कोरोना वायरस, जानें क्या है सच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -