भोपाल: मध्य प्रदेश उपचुनाव में बस कुछ ही दिन शेष हैं. ये उपचुनाव राज्य में शिवराज सरकार की साख का भी सवाल है. साथ ही विपक्ष हमलावर है, चाहे वो किसानों का मुद्दा हो, कर्जमाफी, या फिर सामूहिक दुष्कर्म का मुद्दों हों. कमलनाथ सहित दिग्गज कांग्रेसी नेता, शिवराज सरकार की नीतियों और व्यवस्था पर लगातार प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.
इसी से तंग आकर शिवराज ने एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि आपने जिन किसानों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है, उनको राहत या फसल बीमा का नुकसान भरूं? कांग्रेस पार्टी के सवालों से झल्लाए शिवराज ने ट्वीट करते हुए तत्कालीन कमलनाथ की कांग्रेस सरकार जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब जनता जो भी फैसला करेगी वो शिरोधार्य होगा.
शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा कि “आप के झूठे वादों से डिफाल्टर बन चुके किसानों को राहत दूँ? फसल खरीदूँ? फसल बीमे से नुकसान का भुगतान करूँ? छात्रों को प्रोत्साहन दूँ? बेटियों का कन्यादान करूँ? स्ट्रीटवेंडर्ज़ को ऋण दूँ या फिल्मी सितारों का मजमा लगा कर तमाशा रचाऊँ? कमलनाथ जी, हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य होगा. बता दें कि कांग्रेस लगातार राज्य की शिवराज सरकार पर हमला कर रही है. शुक्रवार को भी कमलनाथ ने शिवराज को झूठा कहा था.
आप के झूठे वादों से डिफाल्टर बन चुके किसानों को राहत दूँ? फसल खरीदूँ? फसल बीमे से नुकसान का भुगतान करूँ? छात्रों को प्रोत्साहन दूँ? बेटियों का कन्यादान करूँ? स्ट्रीटवेंडर्ज़ को ऋण दूँ या फिल्मी सितारों का मजमा लगा कर तमाशा रचाऊँ?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 3, 2020
कमलनाथ जी, हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य होगा।????????
RBI की चेतावनी! मानें ये बातें वरना हो सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली
ट्रेन टिकट महंगा करने की तैयारी, यात्रियों को चुकाना पड़ सकता है यूज़र चार्ज
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी असेंबली में पहुंची ब्रिटेन की सांसद मार्गरेट फेरियर