शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- मेरे अधिकारी और कर्मचारी साथी प्रदेश की शासन व्यवस्था की रीढ़ हैं

शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- मेरे अधिकारी और कर्मचारी साथी प्रदेश की शासन व्यवस्था की रीढ़ हैं
Share:

भोपाल: यहां देश के कोने कोने में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत के एक और शहर मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ चुके है. जिसके बाद उन्हें चिरायु होपितल में ऊपर के लिए भर्ती करवाया गया है. 

मेरे अधिकारी और कर्मचारी साथी प्रदेश की शासन व्यवस्था की रीढ़ हैं:- मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बोला है कि, 'मेरे प्रिय अधिकारी और कर्मचारी साथियों, इस वक़्त देश और प्रदेश कोरोना वायरस के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है. हमारे प्रदेश के बजट का बड़ा भाग स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय हो रहा है, दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों में कमी आने की वजह से राज्य की आय में भी कमी आई है.' 
 
मेरे अधिकारी और वर्कर्स साथी प्रदेश की शासन व्यवस्था की रीढ़ हैं. केवल कोरोना ही नहीं, आपने सरकार का साथ प्रत्येक कठिन से कठिन परिस्थिति में दिया है. यह सरकार भी प्रत्येक कदम पर आपके साथ है, आपके हित का सदैव ख्याल रखा जाएगा, आपके अधिकारों की सदैव रक्षा की जाएगी. वार्षिक वेतनवृद्धि को लेकर आप सभी के मन में जो सवाल है. मेरा सभी से अनुरोध है कि वेतनवृद्धि को लेकर जारा भी परेशान न हो. सरकारी अमले की वेतनवृद्धि नियत वक़्त पर ही कर दी जाएगी. लेकिन यह जनता के हित में तय हुआ है कि इसका वास्तविक लाभ स्थितियाँ ठीक होने के बाद आपको मिल पाएगा. 

देश की संपत्ति पूंजीपतियों को देना चाहती है सरकार, केंद्र पर राहुल गाँधी का प्रहार

आज आएगी लालू यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट्स

महागठबंधन में सीएम बन सकते है तेजस्वी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -