भोपाल: महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के पश्चात् शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे प्रदेश के सीएम बने तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने MVA सरकार को बचाने के कांग्रेस के 'निरर्थक प्रयासों' को लेकर कटाक्ष किया। शिवराज ने कहा, 'कांग्रेस भी अजब-गजब है। जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए (कमलनाथ), उनको महाराष्ट्र की सरकार बचाने भेजा था। बेचारे उद्धव भी चले गए। कांग्रेस के पास सिर्फ एक 'नाथ' है, शेष कांग्रेस तो 'अनाथ' है।'
बता दें कि एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार शाम को महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में शपथ ली। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नवनियुक्त सीएम को 2 जुलाई को विधान भवन में विशेष सत्र के चलते बहुमत साबित करने को कहा है। इससे पहले शिंदे के साथ 39 शिवसेना विधायकों के चले जाने के पश्चात् सत्तारूढ़ एमवी गठबंधन अल्पमत में चला गया था, फिर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई।
वही निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन से एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों का कुल आँकड़ा 50 तक पहुंच गया है। शिवसेना के बागी नेताओं का कहना है कि वे चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस एवं राकांपा से गठबंधन तोड़कर बीजेपी से हाथ मिला लें। उद्धव ठाकरे के बुधवार को इस्तीफा देने के एक दिन पश्चात् शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। बीजेपी के पास सदन में 106 MLA हैं। 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 145 विधायकों की जरुरत होती है।
लगातार चुनाव हारने के बाद 'अखिलेश' की गिरती साख, सहयोगी दल ही दिखाने लगे आँख
एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनते ही शरद पवार ने दे डाला ये बड़ा बयान
उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश के अपने हुए बेगाने, संजय चौहान ने दिखाए तेवर