मुंबई: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुंबई यात्रा पर शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विरोध जताया है. सीएम योगी, मुंबई में जिस फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं, उसके बाद मनसे ने मराठी में पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर हमला बोला गया है.
राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा है कि, 'नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग.' हालांकि, “बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने यह पोस्टर हटा दिया है. इससे पहले शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने भी सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बगैर कहा था, 'दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं.' कल इंडियन मर्चेंट ऑफ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में बात करते वक़्त सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है. उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण बरक़रार है. राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य प्रदेशों से उद्योगपति महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे. राज्य के उद्योग राज्य में ही रहेंगे.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि प्रतिस्पर्धा होना अच्छी बात है, किन्तु चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा. आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ.
अमेरिकी सीनेटरों ने मानवीय संकट के समाधान के लिए राहत कोष का किया आह्वान
किसान आंदोलन में JJP की एंट्री, कहा- किसानों की समस्या का हल निकाले केंद्र, एक्ट में शामिल हो MSP